
मतदान होगा
04-05-2024
मतदान होगा
मन से दान होगा
मन जहां मिले
वहाँ मतदान होगा।
ना कोई जबरदस्ती
ना कोई छलावा
ना किसी के प्रति मोह
ना किसी के लिए माया
जो सही लगे, जिस पर भविस्य गढ़े
उसी सरकार को मेरा दान होगा,
अबकी का मत दान,
मन का दान होगा।
चुनना साथी सोच विचार के
इससे बच्चों की भविष्य जूड़ी है
सरकार सही होगी तभी
बदलाव भी आएगी और
देश मे उन्नति भी।
जय हिन्द जय भारत।
स्वरचित – प्रियंका साव गुप्ता
आसनसोल, पश्चिम बंगाल