शीर्षक [सबको करना चाहिए मतदान ] जैसे हम करते हैं श्रमदान।__ “प्रियंका कुमारी बिहार (पटना)”

शीर्षक [सबको करना चाहिए मतदान ] जैसे हम करते हैं श्रमदान।
वैसे ही करना चाहिए मतदान।
जैसे हम करते हैं अन्नदान।
वैसे ही करना चाहिए मतदान।
मतदान है क्या?
यह है अपने मत का दान।
विधायक , नेता सब करते हैं,
अपने-अपने गुणों का बखान।
सब कहते हैं उन्हें ही चुनकर,
कर सकते हैं वह अपने सही मत का मतदान।
लंबे – लंबे वादों के पीछे,
होते हैं केवल एक इरादे,
की मिल जाए उन्हें आपका मतदान।
जैसे बच्चों के लिए एक-एक नंबर है जरूरी।
वैसे ही नेताओं के लिए,
जनता का मतदान है जरूरी।
अपने विवेक का करना चाहिए सही इस्तेमाल।
राष्ट्र के सभी नागरिकों को करना चाहिए मतदान।
_प्रियंका कुमारी बिहार (पटना)

1 Comment

  1. Kuldeep Singh

    Best clik best spech बहुत ही सुंदर लिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *