इस संसार में
किसी का
आना जाना
बार बार नहीं
सिर्फ एक बार ही होता है
किसी का
बचपन
युवापन
वृद्धापन
यहाँ बार बार नहीं
सिर्फ एक बार ही आता है ।
किसी को कफन
यहाँ बार बार नहीं
सिर्फ एक बार ही
ओढ़ना पड़ता है।
जाते वक्त यहाँ से
किसी को अर्थी
बार बार नहीं
सिर्फ एक बार ही मिलती है।
चिता पर किसी को
यहाँ बार बार नहीं
सिर्फ एक बार ही
सोना पड़ता है।
धर्मदेव सिंह
प.बंगाल ।