Posted inShort Story
गुलनार (लघुकथा)
राजा ने जैसे ही न्यूज की हेडलाइन पढ़ी _"शिवपुर बना सबसे खूबसूरत गांव,उसे मिला सबसे रंगीन गांव का खिताब"राजा का 10साल पहले किया गया अनूठा प्रयास आज रंग ला रहा है।अभी तक उन्होंने 10000से अधिक गुलनार को पूरे पंचायत में लगाने का कीर्तिमान रचा है।ये पूरा पंचायत फूलों से ऐसे लदा पड़ा है, की अगर इसे हम ’गुलनार नगर’से बुलाएं तो उचित ही होगा।