चाय चाय चाय गरमा गरम चाय
सारे हिंदुस्तान में जहां देखो चाय
सुबह उठते चाय चाहिए
सबका हमको साथ चाहिए
चाय तो एक बहाना है
परिवार में खुशियाँ लाना है।
चाय चाय चाय गरमा गरम चाय
चाय पार्टी में करते किटि है
साखियों के साथ बातें मीठी है
अपना हुनर दिखाना है
चाय पीना तो बहाना है
हमको मिलजुल कर रहना है।
चाय चाय चाय गरमा गरम चाय
मेहमान नवाज़ी में चाय
लडकी दिखाई में चाय
पार्टी में सब की जान है चाय
दोस्तों का मिलना है चाय
कडक मीठी मसालेदार भारतीय चाय
स्वरचित, अप्रकाशित, मौलिक
मेघाअग्रवाल
नागपुर महाराष्ट्र