ये इश्क़ ओ मोहब्बत के क़ायदे क़ानून हैं__ “कवि———निरेन कुमार सचदेवा।”

शीर्षक——-इश्क़ करना इतना आसान भी नहीं है ——-

ये इश्क़ ओ मोहब्बत के क़ायदे क़ानून हैं मुख़्तलिफ़ , हैं फ़र्क़ , हैं शायद कुछ पेचीदा , इसीलिए तो ये अहसास बना देते हैं जिंदगानियों को कभी कभी संजीदा ।
खेल के मैदान में अगर आपकी हार हुई है तो आपको आती है शर्म , लेकिन दिल के मामले में अगर आपकी हार हुई है तो आपको अपने आप पर होना चाहिए गर्व ।
दिल के मामले में अगर आपको जीत करनी है हासिल तो आपको फिर दिल हारना पड़ेगा , तभी होगी आपकी जीत ।
क्यूँकि जब दिल हारता है तो ही होती है प्रीत की जीत , तो सच यही है कि इस दिल के क़ायदे क़ानून हैं रोज़मर्रा की ज़िंदगी से विपरीत ।
दिल के मामले में हार जीत में इतना नहीं है फ़र्क़ , खेल के मैदान में हार हार है और जीत जीत , लेकिन दिल के मामले में हार का तात्पर्य ये है कि आप किसी का दिल गए हो जीत ।
तो आशिक़ लोग जश्न मनाते हैं दिल हार कर , और वो तुरन्त अपने यारों दोस्तों को देते हैं ये ख़बर ।
जितनी गहरी हार , उतनी उत्तम जीत , इस खेल में अगर आप अपना सब कुछ हार जायोगे , तो भी आप उम्र भर गायोगे प्रेम के गीत ।
इधर आपने दिल हारा , उधर जश्ने जीत का हो गया आग़ाज़ , कुछ ऐसे अजीब ओ ग़रीब हैं जुनूने इश्क़ ओ मोहब्बत के अन्दाज़ !
आग़ाज़ है ख़ुशनुमा तो अंजाम होगा उस से भी बेहतर , सभी प्रेमी जोड़ियों को मैं देता हूँ दुआ , तू भी इन पे हमेशा नज़रें करम रखना , ऐ खुदा !
कवि———निरेन कुमार सचदेवा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *