

गुजरात की राजधानी गांधी नगर के गुजराती हिन्दी साहित्य कार सामाजिक कार्य कर और भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष, निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी जिन्हें गुजरात गवर्नमेंट के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री श्री प्रदीप परमार जी के कर कमलों से संत कबीर साहित्य अवार्ड शाल सम्मान पत्र और रुपये एक लाख की धन राशि से सम्मानित किया गया है एसे विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान नेपाल से सम्मानित गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात के अध्यक्ष की किताब “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में गांधी जी और अन्य शोध हिन्दी किताब का डॉ प्रियंका सोनी” प्रीत “द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर विषय तजज्ञ द्वारा पसंद किया गया है
दिनाँक 28 – 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित भव्य समारोह में जलगांव मे डॉ पटेल को सम्मानित करके रुपये 3100 /की धन राशि प्रदान किया जाएगा
डॉ पटेल को खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश वाणीया जी द्वारा हार्दिक बधाई प्रदान किया गया है
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक
Mo 8849794377