
धरा से गगन तक – 2 के विमोचन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए
इस कार्यक्रम में दूरदर्शन के निदेशक श्री तिवारी साहबa, केंद्रीय हिंदी निदेशालय अहमदाबाद केंद्र के निदेशक श्री डॉ सुनील कुमार साहब के कर कमलों से अंतरराष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान साहित्य सेतु परिषद अहमदाबाद के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी जी से और अतिथियों के कर कमलों से शाल ओढ़ाकर पुष्प माला अर्पित करके सम्मानित किया गया
ये कार्यक्रम अहमदाबाद में पर्यावरण होल मे आयोजित किया गया था
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री शरद जोशी जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद धार मध्य प्रदेश, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कल्पना ग वरी हिन्दी विभागाध्यक्ष एएम एस यूनिवर्सिटी बड़ौदा, विशिष्ट अतिथि डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात के राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहित्य सेतु के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी लेखक, महा मंत्री श्रीमती कुसुम तिवारी उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में पुस्तक में शामिल सभी कवियों का सम्मान पत्र प्रदान करके ए वम किताब देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन वंदना पंचाल ने खूब सुंदर तरीके से किया गया,
इनकी बाल गीत संग्रह किताब “करनी है तुमसे कुछ बात “का विमोचन किया गया
इस कार्यक्रम में गांधी नगर के योग गुरु कवि आत्म प्रकाश जी को भी सम्मानित किया गया इन्होंने सभी लोगों को योग भी पांच मिनिट के लिए कराया गया
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शैलेष वाणीया आणंद गुजरात द्वारा डॉ गुलाब चंद पटेल जी को हार्दिक बधाई प्रदान किया गया है
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात