आप दीप जलाओ शान से ।
हमें लड़ने दो तूफान से ।।
दुश्मनों का कर दें सफाया।
प्यारे वतन हिन्दुस्तान से।।
वतन की रक्षा मैं करूं सदा
यही विनती है भगवान से ।।
यह मेरा देश फूले फले ।
मालिक आपके बरदान से ।।
भीम सबकुछ कुर्बान मेरा।
विश्वास रखें इस जवान से।।
भीम सिंह नेगी, गाँव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
समांतक : शान, तूफान, हिन्दुस्तान, भगवान, बरदान, जवान ।