एक आदर्श पति वो है जो 😃
अपनी पत्नी के ताने को भी 😡
सुने ऐसे कि जैसे मानो वो है एक तराना 🎶
और बीवी को खुश करने का ढूँढें रोज़ कोई बहाना।
निस दिन गाये ये गाना——-मैं तो बीवी का ग़ुलाम बन के रहूँगा।
और चौबीसों घंटे जोरू जोरू कहूँगा।
रोज़ सवेरे उठ कर, क्या खाना है बनाना, अपनी बीवी से ये पूछूँगा।
उसके बिना कहे ही घर की सारी सफ़ाई कर दूँगा, बर्तन धो दूँगा।
अपनी बीवी के हुस्न की दिन में कम से कम चार बार तारीफ़ करूँगा।
और गलती से भी अगर बीवी ने किसी दिन खाना बनाया तो, थाली भर भर के खा लूँगा——और डकार तक नहीं मारूँगा ।
सोने से पहले बीवी के पाँव दबाऊँगा——जब बीवी गहरी नींद में सो जाएगी, सिर्फ़ तभी दबे पाँव अपनी girl friend से मिलने जाऊँगा।
और उसके जागने से पहले वापस आ जायूँगा———बीवी की आँख खुलते ही उस के लिए एक गर्म प्याली चाय बनाऊँगा।
रोज़ नियमित रूप से बच्चों को सुलाऊँगा और पाठ पढ़ाऊँगा।
बीवी की पोशाक के रंगों का व्याख्यान करूँगा, तारीफ़ों के पुल बांध दूँगा।
तो मेरे मेहरबानो, मैं एक आदर्श पति बन कर दिखाऊँगा——-!
और ये girl friend वाली बात, बीवी से छुपाऊँगा !!!
उसका मन ज़रा सा भी ना दुखे, इसीलिए ये extra marital romance की बात उसे कभी भी ना बताऊँगा।
हूँ ना मैं एक आदर्श पति ——एक राज़ की बात बताऊँ——-मेरी बीवी जितने भी नख़रे करे, सभी नाज़ और नख़रे उठाऊँगा।
और ख़ुदा न खास्ता, अगर कभी वो मुझ से रूठ गई , तो उसे एक बार नहीं, हज़ार बार
मनाऊँगा———!
लेखक——-निरेन कुमार सचदेवा।
Friends, I do really fulfil all the criteria of being an ideal husband, right ???
Keep smiling 😊 and keep happy 😆 always my dears .
Posted inArticles