जनमदिन

वैसे सोचा जाए तो जनमदिन का दिन एक साधारण दिन ही होता है , इसे विशेष बनाता है अपनों और दोस्तों का प्यार ।
और सच पुछू तो ये प्यार ही है इस जीवन की नींव , इस जीवन का आधार ।
शुक्र है कि ये जज़्बातें प्यार आज तक क़ायम है , इसीलिए तो आज तक टिका हुआ है यह संसार ।
दोस्तों का प्रेम और मोहब्बत , और बड़ों का आशीर्वाद , ये कर देते हैं ज़िंदगी को और भी आबाद ।
और आज के दिन सब वो ही गीत गुनगुनाते हैं , बार बार दिन ये आए , बार बार दिल ये गाए !!
ज़िंदगी चाहे छोटी हो या बड़ी , भरपूर होनी चाहिए ,तंदूरस्त होनी चाहिए , मदमस्त होनी चाहिए ।
आज मैं अपने माँ बाप को बहुत याद कर रहा हूँ , जिन्हें मैं खो चुका हूँ , क्या करो ,ये है विधि का विधान ।
ये एक ऐसी परिस्थिति है जहाँ कोई भी कुछ नहीं कर सकता , बहुत मज़बूर है इंसान ।
आभारी हूँ आप सब का ,आप सब ने मेरे जनमदिन पर है बहुत प्यार दर्शाया ।
आप के भेजे हुए संदेशों ने है मेरी ज़िंदगी को और भी ख़ुशनुमा बनाया ।
बस यही दुआ है मेरी रब से , मेरे इन दोस्तों की दोस्ती को हमेशा बरक़रार रखना , भावनाएँ ज़िंदा रखना , अमर यह प्यार रखना।
बड़ों के आशीर्वादों की भी चाहत है मुझ को,उनके छत्र छाया मैं बाक़ी ज़िंदगी बिताने की हसरत है मुझ को ।
बहुत आभारी हूँ दोस्तों , सदा हँसते मुस्कुराते रहना , और इसी तरह मेरी ज़िंदगी को सालों साल अपनी दुआओ से सजाते रहना ।

मेरे दिल की गहराई से निकले यह चाँद शब्द समर्पित हैं महरबानों के लिए !!

निरेण सचदेवा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *