दीपावली-“विकास अग्रवाल बिंदल”

आई शुभ दीपावली , पूजन करते आज ।
लक्ष्मी गणपति शारदे , मंगल कर दें काज ।।१।।

कार्तिक में दीपावली , आता है त्योहार ।
अपनों को सब दे रहे , मिलकर कुछ उपहार ।।२।।

शुभ धनतेरस आ गई , दीवाली का त्योहार ।
सोना-चाँदी बिक रहा , खुशियों का व्यापार ।।३।।

काली चौदस का दिवस , कन्या पर उपकार ।
बंदी बंधन से छुड़ा , कान्हा कर उद्धार ।।४।।

जगमग होता दीप से , घर-आँगन का द्वार ।
रोशन होती रोशनी , उजला हो घर-बार ।।५।।


धन्यवाद

  • विकास अग्रवाल बिंदल , भोपाल मध्यप्रदेश

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *