
गांधी नगर सेक्टर 15 मे नंद घर के बच्चों के साथ सामुहिक भोजन कार्यक्रम निर्मल होम्स मोटेरा अहमदाबाद के पूर्व चेयरमैन श्री नरेश भाई की ओर से गांधी नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्य कर, निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी के सहयोग मे आयोजित किया गया था
जिसमें माउंट स्कूल पेथापुर गांधीनगर के संचालक,प्रवीण सिंह जी सिं सिंघा, स्कूल के टीचर प्रिन्सिपल, एडवोकेट कांति भाई पटेल, महेंद्र भाई चौहान सामाजिक कार्य कर, नंद घर की संचालिका जय श्री बहन और सहायक स्टाफ उपस्थित रहे थे और बच्चों के साथ सामुहिक भोजन किया गया था
इस कार्यक्रम में श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने प्रसंग के अनुरूप अपना प्रवचन किया था
इस कार्यक्रम में श्री नरेश भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया गया था
इस कार्यक्रम में इनकी बेटी और उसकी सहेली भी उपस्थित थे और इन्हें ने सभी को खाना परोसा था
डॉ पटेल ने सभी का स्वागत और अभिवादन किया था
इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रार्थना के बाद भोजन ग्रहण किया गया था
डॉ पटेल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया था
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक
Mo 8849794377