पत्रकारिता जन भावनाओं को प्रदर्शित करता है|

जहानाबाद । पत्रकारिता जन भावनाओं को प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । उक्त विचार है जहानाबाद जिला के अपर समाहर्ता ( लोक शिकायत निवारण ) दिलीप कुमार अग्रवाल बि प्र से ने रांची से प्रकाशित मगबन्धु (अखिल ) का मग मगध विशेषांक का लोकार्पण करते हुए कही । साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने मगबन्धु में दिए गए आलेख में मगध प्रमंडल के जिलों का विभिन्न क्षेत्रों में सौर सम्प्रदाय , वैष्णव , शैव , शाक्त संप्रदायों ,साहित्यकारों तथा ऐतिहासिक स्थलों का उल्लेख किया गया है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *