
गुजरात प्रजापति समाज संघ के अध्यक्ष और पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के श्री दल सुख भाई प्रजापति जी को अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल द्वारा “अखंड भारत स्वाभिमान एवार्ड” शाल ओढ़ाकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीन सिंह सीधा, राष्ट्रीय प्रभारी श्री डॉ गुलाब चंद पटेल साहित्यकार सामाजिक कार्य कर और मध्य गुजरात के महा मंत्री श्री कंचन रॉय जी सभी ने मिलकर विधायक जी का सम्मान प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम में प्रजापति संघ गुजरात के पदाधिकारी और श्री सुरेश भाई प्रजापति काउंसिलर, विष्णु भाई प्रजापति प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल साहित्यकार द्वारा कृष्ण कन्हैया रे कविता प्रस्तुत किया गया और विधायक के लिए प्रवचन प्रस्तुत किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीन सिंह जी ने विधायक जी के लिए अपना वक्तव्य दिया
अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल का आगामी कार्यक्रम के लिए जानकारी दी
कंचन रॉय जी ने विधायक जी के कार्यो की जानकारी दी..
इस कार्यक्रम में विधायक श्री दल सुख भाई प्रजापति जी ने अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीन सिंह सीधा गांधी नगर, राष्ट्रीय प्रभारी श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी गांधी नगर और मध्य गुजरात के महा मंत्री श्री कंचन रॉय जी तीनों पदाधिकारी ओ को शाल ओढ़ाकर, अजंता कम्पनी की बहुत ही सुंदर बड़े वाली वॉल क्लॉक सम्मानित करके प्रदान किया गया
अंत में सुरेश भाई प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया
डॉ गुलाब चंद पटेल
राष्ट्रीय प्रभारी
अखंड भारत राष्ट्र सेवा दल
👌👌🙏🙏✍️✍️