
आज भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला मे जन्माष्टमी के त्यौहार पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ईन बच्चों को आज भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा के द्वारा दिये गये हार्ड बोर्ड गिफ्ट डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक तथा एएम के फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र भाई चौहान के कर कमलों से दिया गया
निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक डॉ गुलाब चंद पटेल जी को सहयोग करने वाले श्री महेंद्र भाई चौहान, श्री कांति भाई पटेल एडवोकेट और विनोद भाई वाघेला जी को भी हार्ड बोर्ड से सम्मानित किया गया
सबसे पहला वंदे मातरम समूहगान किया गया
श्री महेंद्र भाई चौहान जी ने डॉ गुलाब चंद पटेल जी का अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया
डॉ पटेल ने बच्चों को लाल बहादुर शास्त्री जी देश के पूर्व प्रधान मंत्री श्री के बारे में जानकारी दी
कल हिन्दी दिवस पर बच्चों को काव्य लिखकर लाने के लिए सूचना दी गई
अंत में राष्ट्र गीत जन गण मन अधि नायक समुह गान किया गया
बच्चों को डॉ पटेल जी ने चोक लेट और तल चिकी बांटा गया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक