समांत : अत
पदांत : है
मात्राभार : 22
महफिल में बैठे लोगों का यह मत है ।
दुनिया में सबसे बुरी नशे की लत है ।।
टिकी हुई है किसी धर्म पर यह दुनिया ।
यहाँ जन्म-मरण हर आत्मा का सत है ।।
पर निन्दा और चुगली जिसे आती है ।
वह उनकी बातों से देखो सहमत है ।।
उनकी बात में सच्चाई है झलक रही ।
फिर क्यों आप उनसे दोस्त असहमत है ।।
भीम बढ़ जाती हैं दुरियां प्यार में भी ।
गलतफहमी की आग जब भी सुलगत है ।।
भीम सिंह नेगी, गाँव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।