जो आपकी रूह के साज़ों को संगीत से कर दें रोशन, सुनिए वो आवाज़।
शायद आपकी ज़िंदगी में प्रेम प्रीत का हो रहा है आग़ाज़।
ये सुर हैं अहम बाक़ी महज़ शोर है——-क्योंकि इन सुरों के कारण नाचने लगता मन का मोर है !
इन सुरों की ध्वनि है रूहानी, अब लिखना शुरू कर दो अपनी प्रेम कहानी।
इन सुरों को बहुत ध्यान से सुनना, ये सुर हैं रूहानी——- बहुत जल्दी ख़ुशनुमा होने वाली है अब आपकी ज़िंदगानी।
इन सुरों के कारण आपकी ज़िंदगी में आने वाली है क़यामत, जो अहसास अब आपके सामने खड़ें हैं, वो हैं इश्क़ ओ मोहब्बत।
ये मायाजाल यक़ीनन है सुनहरा, लेकिन जो इस मायाजाल में नहीं फँसा, उसका जीवन है अधूरा।
इन सुरों की रागिनी, है मन मोहिनी।
इन अजीब ओ गरीब सुरों में है निहित एक ऐसा
आकर्षण——तभी तो इन्हें सुन हर्षित हो जाता है मन।
सच कहना , इन सुरों ने क्या आपकी रूह को छुआ है, क्या अब जगने लगीं हैं अनेकों तमन्नाएँ, अनेकों भावनायें?
क्या इन सुरों को गाने वाली देवी से मिलने की आपको है जुस्तजू, है आरज़ू?
वो मिलन होगा बहुत मधुर, बहुत शोर मचायेंगे तब पाक पवित्र प्रेम के स्वर———!
फिर प्रेम के एक अथाह समुंदर में आप तैरने लगेंगे——इस दुनिया को फिर आप जन्नत का दर्जा
देंगे———-!!
लेखक——निरेन कुमार सचदेवा।
True love ❤️ is eternal.
Posted inArticles