
जब God की मर्ज़ी होती है , तब logic नहीं magic होता है ।
God की मर्ज़ी के against चलने पर सब tragic होता है ।
God पर विश्वास है तो है happiness , cheerfulness, नहीं तो ज़िंदगी बन जाएगी एक mess !
इबादत करो , पूजा करो , तो यक़ीनन God तुम्हें bless करेंगे , तुम्हारी ख़्वाहिशों को yes कहेंगे ।
God supreme है , God powerful है , हम सब उसकी रजा के आधीन हैं , जो इंसान God को नहीं मानते , वो रहते बेज़ार , बेचैन और व्याकुल हैं ।
God मालिक है , रचेता है ,responsible है , God के आगे हर इंसान निर्बल है ।
God देता है हर इंसान को उसकी क़ाबलियत के अनुसार , God चाहते हैं peace और अमन , कभी भी ना चैलेंज करना Gods decision .
God सब जानता है कि किसे के दिल में क्या चल रहा है , इसीलिए मन में रखो अच्छी भावनाएँ , रखो उम्मीद , God होंगे pleased .
अच्छाई करो , भलाई करो ,be helpful ,तो God भी तुम्हारी झोलियाँ भर देगा , तुम्हें देगा plentiful .
God उन लोगों को पसन्द करते हैं , जिनका ज़मीर ज़िंदा है , जो मन की बात सुनते हैं , किसी भूखे तो खिलाओ खाना भरपेट , God ज़रूर करेंगे appreciate .
God की नज़र में है ना कोई ऊँचा , ना कोई नीचा , ना कोई भेद भाव है , God की नज़र से छलकता love ही love है ।
God ने ही बनायें हैं ये दिन रात , ये शाम सुबह , ये आज कल , ये सब अपने आप में ही है एक miracle !
God की नज़र में नहीं है कोई हेर फेर , सब इंसानों के लिए God is there .
सब इंसान ग़लतियाँ करते हैं , भूल करता है हरेक , सावधान रहो , इस ज़िंदगी में there’s no retake .
सिर्फ़ God ही दिला सकता है आपको मोक्ष , मोक्ष चाहते हो तो उज्जवल रखो अपना मन , जिसके लिए चाहिए determination .
लेखक——-निरेन कुमार सचदेवा।
Wah wah khoob 👌✍️jai ho 🙏🙏