घोर अंधेरा
कर रहा संघर्ष
नन्हा दीपक
सीख लिया है
लड़ना आंधेरों से
रह अडिग
स्वयं दीप्त हूँ
प्रखर विचारों से
दुर्जन पस्त
उर चैतन्य
तन अति ऊर्जित
परहित से
कैलाश परमार
कालापीपल गाँव जि।शाजापुर
म.प्र.
घोर अंधेरा
कर रहा संघर्ष
नन्हा दीपक
सीख लिया है
लड़ना आंधेरों से
रह अडिग
स्वयं दीप्त हूँ
प्रखर विचारों से
दुर्जन पस्त
उर चैतन्य
तन अति ऊर्जित
परहित से
कैलाश परमार
कालापीपल गाँव जि।शाजापुर
म.प्र.