वो परेशान होती है

वो परेशान होती है

वो परेशान होती है तो मुझे नींद नहीं आती है , उस शकस से फ़क़त इतना सा ताल्लुक़ है मेरा ।
वो ख़ुद भी नहीं सोती और मेरे नींदे भी उड़ जाते हैं , उसे शायद नहीं मालूम कि मेरे दिल ओ जान पे उसका है अब बसेरा ।
हज़ारों मील दूर है वो मुझ से , लेकिन मुझे अहसास हो जाता है उसके माथे पर जब आती है शिकन , बहुत ज़्यादा तब विचलित हो जाता है मेरा मन ।
मौसम भी अब मेरा यार हो गया है , शायद उसे भी मालूम है कि मुझे इंतहा प्यार हो गया है।
देखो करामात मौसम की, अभी थी कड़कती धूप और अब ये घनघोर अंधेरा , यक़ीनन वो अपने ज़ुल्फ़ें सँवारती होगी ।
ये गर्मी का मौसम , और ये भीनी भीनी फुहारें ,ये मदमस्त बरसात , मुझे मालूम पड़ गया है कि वो अपना रूप निहारती होगी ।
लेकिन नुक़सान भी हुआ है इस जज़्बातें इश्क़ में, मैं हो गया हूँ बिलकुल निकम्मा ।
परवानों की तरह रात दिन मँडराता रहता हूँ, मुझे नज़र आती है बस शम्मा ।
पागल सा हो गया हूँ , ना जागता हूँ , ना सोता हूँ, मूर्त सा बन गया हूँ , ना हँसता हूँ , ना रोता हूँ ।
उसने तो क़ब्ज़ा कर लिया है मेरी अंतरात्मा पर , क्या चीज़ है ये मोहब्बत , नाज़ होता है रचेता पर , उस परमात्मा पर ।
बेक़रारी , बेजारी , और अवाजारी , अब ख़ूब जान गया हूँ इन शब्दों का मतलब , जान गया हूँ आवर्गी और दीवानगी का सबब ।
अहसास होता है कि जब वो गुनगुनाती होगी , तो दिल में ढोल नगाड़े बजने लगते हैं।
और अगर वो मेरा नाम ले ले तो , रंगीनियाँ छा जातीं हैं और आशियाने सजने लगते है।
बचपन से सुनता आया हूँ , लैला मजनू , शीरी फ़रीहाद , Romeo Juliet के क़िस्से , अब तो बन गए हैं ये मेरी ज़िंदगी के हिस्से ।
दूर हूँ उस से तो ऐसे हैं मेरे हालात ,सोचता हूँ एक Insurance policy ले लूँ ,मालूम नहीं क्या होगा जब होगी उस से मुलाक़ात ।
उस घड़ी क्या होगा , नहीं है मुझे कोई अंदाज़ा ।
हो सकता है कि दिल इतना धड़कने लगे कि बेक़ाबू ही हो जाए और फिर धड़कनें ही रुक जाएँ और निकले मेरा जनाजा ।
यारो तुम आस पास ही रहना, तुम्हें ही उठानी पड़ेगी मेरी अर्थी , यही मैंने सोचा है और मुझे तुम सब पर भरोसा है ।
लेकिन जब राम नाम सत्य है कहो तो यह ना कहना कि एक और मजनू मर गया , पुकारना मेरा असली नाम ।
और फिर आज की दुनिया में बहुत कम लोग सच्चा प्यार करते हैं , आख़िर कितने लोगों की दास्तान ऐ मोहब्बत का होता है ये अंजाम ?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *